तीन दिन में बैकलाग पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग

0
663

विकासनगर। प्रदेश के शिक्षा विभाग में बैकलाग के रिक्त पड़े 541 पदों पर अनुसूचित जाति के बीएड, टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को तीन दिन में नियुक्ति देने की मांग उत्तराखंड संवैधानिक संरक्षण मंच ने मुख्य सचिव से की है।

सोमवार को मुख्य सचिव कार्यालय में ज्ञापन सौंपने गए मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हाईकोर्ट की सिंगल व डबल बैंच ने रिक्त पदों पर दो माह में भर्ती करने के निर्देश सरकार को दिए थे लेकिन निर्धारित समय पूरा होने में तीन दिन शेष रहने के बावजूद सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरु नहीं कर रही है। जबकि नियुक्ति की मांग को लेकर अनुसूचित जाति के प्रशिक्षित युवा लंबे समय से धरना दे रहे हैं। इससे पूर्व मंच कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंच कर बेरोजगार युवाओं को समर्थन दिया। मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपने के बाद पछवादून लौटे उत्तराखंड संवैधानिक संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर व सह प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने बताया कि लंबे समय से शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े बैकलाग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु करने की मांग पात्र अभ्यर्थी कर रहे हैं। सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर बेरोजगार युवा हाईकोर्ट की शरण में गए। हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने दिसंबर 2016 में बेरोजगार युवाओं के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सरकार को नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद मामला डबल में बैंच में गया। सितंबर 2017 में शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े 541 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों को दो माह में नियुक्ति देने के आदेश दिए। बताया कि हाईकोर्ट द्वारा नियुक्ति के लिए तय की गई तिथि समाप्त होने में मात्र तीन दिन शेष रहने के बावजूद सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई शुरु नहीं की गई है। लिहाजा मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने की मांग की गई है। बताया कि सरकार द्वारा बैकलाग के पदों पर हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित तिथि तक नियुक्ति नहीं दिए जाने पर उत्तराखंड संवैधानिक मंच अभ्यर्थियों के पक्ष में आंदोलन शुरु करेगा। इस दौरान अमर सिंह कश्यप, टीसी माथुर, एसबी शाही आदि मौजूद रहे।