श्रीकोट के बेस अस्पताल में नवजात बच्ची को टाॅयलेट में छोड़ गई मां

    0
    706

    मानवता को शर्मसार करने वाली घटना एक बार फिर सामने आई हैं।श्रीकोट के बेस हास्पिटल में एक नवजात शिशु को किसी ने अस्पताल के शौचालय में छोड़ दिया है।

    जी हां, बेस अस्पताल श्रीनगर की यह घटना आज सुबह लगभग छः बजे की है जब हाॅस्पिटल प्रशासन के नोटिस में आया की अस्पताल के शौचालय से बच्चे की रोने की आवाज आ रही है। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब अस्पताल के कर्मचारी वहां पहुंचे तो बच्ची वहां अकेली थी, छोड़ने वाले का कोई अता-पता नहीं था। खून से लथपथ बच्ची वहीं पैदा की गई, ऐसा प्रतीत हो रहा था क्योकि उसकी नाल भी नहीं कटी थी।अस्पताल के कर्मचारियो ने बच्ची को उठाया और उसकी साफ-सफाई की।

    अस्पताल का कहना है कि प्रशासन के पास इस बच्ची की कोई जानकारी नहीं है, बच्ची किसकी है? किसने इसको जन्म दिया? यह सारे सवाल अभी भी बने हुए हैं। इस बाबत अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि अस्पताल के पास पिछले एक दिन मे किसी भी पेशेंट के डिलीवरी की कोई सूचना नही हैं, मतलब साफ है कि बच्ची को बाहर जन्म देने के बाद उसे अस्पताल में छोड़ दिया गय है।

    इस बारे में डीएम पौड़ी सुशील कुमार को न्यूजपोस्ट ने अवगत कराया।

    जानकारी के बाद डीएम ने बताया कि, “बच्ची अस्पताल के टाॅयलेट में मिली है, और पूरी तरह से स्वस्थ है।अभी बच्ची को अस्पताल प्रशासन और डाॅक्टरों की देखरेख में रखा गया है।इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है और इसपर इन्वेस्टिगेशन भी चल रही है।