महिला प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से की भेंट

0
691

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में, ‘फिक्की लेडीज आॅर्गनाइजेशन’ की अध्यक्ष वास्वी भारत राम के नेतृत्व में महिला व्यवसायियों के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य में अपनी महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक कार्यों से सम्बन्धित गतिविधियों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “राज्य सरकार द्वारा अगले एक से दो वर्षो तक ‘बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ’ कार्यक्रम पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने राज्य के तीन जिलों पिथौरागढ़, पौड़ी तथा चम्पावत में लिंगानुपात कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त जिलों में ‘बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, बेटी-बढ़ाओ’ तथा महिला सशक्तिकरण के प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।” इस अवसर पर शिल्पी अरोड़ा, जयन्ती डालमिया आदि उपस्थित रहे।