राज्य सरकार ने पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों के रख-रखाव का काम महिला मंगल दलों को दिया है। फिलहाल, पायलट के रूप में यह योजना रूद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी जनपदों में चल रही है। महिला मंगल दल के सदस्यों से बातों से पता चला कि महिलाएं राज्य सरकार के प्रति अवसर प्रदान करने के लिए आभार प्रकट कर रही हैं और बड़े कार्याें की मांग कर रही हैं। सुबोधिनी देवी, अध्यक्षा महिला मंगल दल रूद्रप्रयाग, ने कँहा कि, ‘घर का काम निपटा कर अपनी सुविधा के हिसाब से कार्य करने का लाभ मिल रहा है।’
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि इस प्रयोग की सफलता को देखते हुए अन्य जनपदों में भी लागू किया जाय। इन्हे ट्रेनिंग देकर रिटेनिंग वाल बनाने, पैच वर्क करने सहित सड़क मरम्मत के और भी कार्य दिये जांय। महिला स्वयं सहायता समूहों को भी इससे जोड़ा जाय। इन्हे मुख्य मार्गाें का रख-रखाव भी दिया जा सकता है। गौरतलब है कि महिला मंगल दलों को सड़कों की सफाई, मलबा हटाने, नाली की सफाई, पत्थर हटाने आदि सड़कों के देखभाल का कार्य दिया गया है। पीएमजीएसवाई के इंजीनियरों की देखरेख में ही महिलाएं कार्य करती हैं, चमोली की कविता देवी, अध्यक्षा महिला मंगल दल ने कहां, ‘हम लोग सक्षम हैं। और काम भी हम कर सकते हैं।’
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती मनीषा पवांर और अपर सचिव श्री राघव लंगर ने भी दल की महिलाओं से बात की। राज्य सरकार की इस अनुपम पहल की सराहना की मांग की कि उन्हें और भी काम दिये जायं। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी।