यमकेश्वर क्षेत्र में 87 मतदान केंद्रों पर 71 हजार मतदाता कर रहे 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

0
1070

उत्तराखंड में आज चुनावी दंगल है जिसके लिए हर वर्ग के लोग उत्साहित है। बात करे यमकेश्वर विधान सभा की तो वहां भी सुबह 8 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी, और मतदान के लिए सारी व्यवस्थाएं भी चाका-चौबंद है। यमकेश्वर विधान सभा में 87 मतदान केंद्रों पर 71 हजार के मतदाता ,7 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह से ही अलग-अलग बूथों पर लोगों की भीड़ लगनी शरू हो गयी और हर कोई चुनावी माहौल से उत्साहित नजर आया। तो वहीँ संत समाज ने भी इस मतदान में बढ़- चड़कर हिस्सा लिया। आपको बता दे की यमकेश्वर छेत्र में बड़ी संख्या में आश्रम, मठ और मंदिर है जिसमे बड़ी संख्या में संत समाज रहता है, वीआईपी वोटर्स स्वामी चिदानंद मुनि ने मतदान करके सबसे अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।                

 

unnamed

 

ऋषिकेश विधान सभा छेत्र में सुबह ८ बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक शुरू हो गया है , सारी  व्यवस्थाएं चाक  चौबंद है ऋषिकेश विधान सभा में 180 मतदान केंद्रों पर 1,51,051 के मतदाता आज करेगे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिसमे से 19 बूथ सवेदनशील है जिस पर सुरक्षा की दृस्टि से अर्ध सैनिक बलो की टुकड़िया तैनात कर दी गयी है , इस बार युवायों का वोट प्रतिशत 57 फीसदी है, मतदान में युवा वोटर बड़ी संख्या में पहुँच रहे है । युवाओ में इस बार के इलेक्शन को लेकर काफी उत्सुकता देखिजा रही है और युवाओ  है की ऋषिकेश के छेत्र का विकास अच्छी शिक्षा और रोजगार के साधन बने हम ऐसे सरकार चुनेंगे क्यंकि एक राज्य का निर्मण उसके युवाओ से होता है ,जिससे युवाओ को  सपने साकार हो और ऐसी सरकार के बनाये जो कानून व्यवस्थाओ पर भरोसा कर सके ,युवाओ में सुबह से ही जोश बना हुआ जिसके चलते बड़ी संख्या में वोटर मतदान केंद्रों तक पहुच रहे है पहली बार वोट कास्ट करने आये शुभम का कहना कि  चाहता हु की राज्य से पलायन रुके युवाओ को शिक्षा मिले। युवा वोटर सृष्टि बी पहली बार वोट कर रही है वो भी चाहती है की युवाओ को उनके राज्य में ही शिक्षा और रोज़गार मिले जिस से वो राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभा सके।