बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़

0
667

जसपुर। ताबड़तोड़ गोलियों से रविवार को उधमसिंह नगर दहल गया, जिले के दोनों कोनों पर गोलियां इस कदर तडतडाई की पुरा महौल दहशतमय हो गया, एक ओर जहां सितारगंज में नगर कीर्तन के दौरान पुरानी रंजीश में दो पक्षों में ताबडतोड गोलियां चली और दो लोगों की मौत हो गयी वहीं दुसरी ओर जिले के प्रवेश द्वारा जसपुर में भी बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड हुई, जिसमे किसी के हताहत होने की तो पुष्टी नहीं हुी मगर पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 16 राउंड फारिंग से पुरा क्षेत्र दहल गया, बताया जा रहा है कि जसपुर कोतवाली पुलिस को जसपुर ठाकुरद्वारा रोड स्थित शमशान घाटपर कुछ सशस्त्र धारी बदमाशो के होने की सूचना मिली थी। जिसपर जसपुर कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस को देख बदमाशो ने फायरिग शुरू कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन अन्तराजीय बदमाशों को हत्यारों व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपीयो ने पुलिस पर 16 राउंड फायरिंग के बाद बामुश्किल पकड़ा। सलीम गेंग के सदस्यों से 315 बोर की एक राइफल दो तमंचे दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। साथ ही 50000 नगदी और टूटे हुए लाखों रुपए के जेवरात भी बरामद किए। एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि पकड़े बदमाशो पर उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के कई थानों आपराधिक मामले दर्ज है।