कलियर में हटाया गया अतिक्रमण, पुलिस के साथ रहे अफसर

0
600

रूड़की,पिरान कलियर साबिर पाक के 749वें सालाना उर्स से पूर्व मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने इसका हल्का विरोध भी किया लेकिन भारी फोर्स के कारण विरोध नाकाम रहा। मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल एव एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

ज्वाईंट मजिस्ट्रेट व एसपी देहात ने दरगाह प्रबधक को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। दरगाह प्रबन्धक व पुलिस ओर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ अभियान चला चलाया और कुछ अतिक्रमणकारियों को दो घंटे का समय दिया गया। दो घण्टे बाद अवैध अतिक्रमण को फिर से हटाया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार चित्रकुमार त्यागी,दरगाह प्रबधक शमसाद अंसारी, थाना प्रभारी देवराज शर्मा आदि मौजूद रहे।