इंजीनियर यतिन वर्मा की मौत में हुआ ये खुलासा

0
874

बीते 2 दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के घण्टाघर समीप इंजीनियर यतिन वर्मा का मौत मामलें का हुआ खुलासा। हल्द्वानी के इंजीनियर यतिन वर्मा हत्याकांड में 2 दिन बाद आया नया मोड़। घटना के 60 घण्टे की पुलिस जांच के बाद निकला मामला आत्महत्या का।

60 घण्टे तक एक होटल में छिपा रहा मौत का राज, होटल के सीसीटीवी कैमरे में मौत से पहले मृतक यतिन की दिखी छटपटाहट। पुलिस जांच में ड्रग की लत से तंग आकर इंजीनियर यतिन वर्मा ने खुद को गोली मार कर मौत को गले लगाया। छानबीन में 2 तमंचे और गोलियां यतिन के होटल के कमरे से बरामद की गई ।

होटल कमरें से मिली यतिन की आत्मकथा की डायरी जिसमे यतिन ने अपनी डायरी में ड्रंग माफियाओं को बताया देश का आतंकी, यतिन की डायरी में सबूत के तौर पर दर्जनों ड्रग सौदागरों के नाम और पते दर्ज भी मिले।

यतिन के मौत के बाद होटल के दो कमर्चारीयों ने पुलिस को जांच से भटकाया, होटल कर्मियों ने यतिन की लाश को अपने होटल से बहार एक लॉज के सामने जा फेका था जिसे पुलिस ने सबूतों को ठिकाने लगाने के आरोप में होटल के दो कर्मीयों को गिरफ्तार किया ।