चमोली का इंजीनियरिंग कॉलेज ताक रहा छात्रों की राह

0
622

चमोली जिले का एक मात्र इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों की राह ताक रहा है। दो बार की काउंसलिंग के बाद भी अभी तक सीटें भर नहीं पायी हैं। जिले के कोठियालसैंण में संचालित इंजीनियलेज के लिए 325 सीटें विभिन्न ट्रेडों के लिए आंवटित हुई हैं। कॉलेज द्वारा दो बार छात्रों के प्रवेश के लिए काउसिंलिंग भी करवा दी गई है। इसके बाद भी अभी तक 195 सीटें खाली चल रही हैं। अब कालेज प्रशासन इंटर मीडिएट स्तर पर 45 विज्ञान वर्ग के साथ 45 प्रतिशत अंको वाले छात्रों को भी प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर सीटों को भरने की कोशिश में लगा है।

इधर, कॉलेज के निदेशक केकेएस मेर का कहना है कि कॉलेज में सभी विभागों में मानकों के अनुसार शिक्षक तैनात हैैं इसके अलावा कॉलेज में हाईटेक लैब, आधुनिक इंडस्ट्रीज में काम आने वाली मशीनें प्रयोगशाला में मौजूद हैं। स्मार्ट क्लास के साथ ही पर्याप्त कक्ष भी उपलब्ध हैं। छात्रों को निशुल्क पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।