रुद्रपुर लॉ कॉलेज की छात्रा से छेड़ाछाड़ कर रहे एक मनचले को भीड़ ने पकड़ कर धुन डाला

0
684
छात्रा से छेड़छाड़ युवक को भारी पड़ गई। भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में जब उसने छात्रा को बहन बोला, तब जाकर उसकी जान बची।

लॉ कॉलेज की छात्रा बिलासपुर से कॉलेज जा रही थी। इंद्रा चौक पर बस से उतरते ही मनचले ने छीटाकशी करनी शुरू कर दी। छात्रा ने शोर  मचाया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।

इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ कर बुरी तरह से धुन दिया। वहीं सीपीयू पुलिस कर्मी भी पहुंच गए। वे युवक को लेकर कोतवाली पहुंचे। मामला बिगड़ते देख युवक को भी छटी का दूध याद आ गया। उसने हाथ जोड़ कर छात्रओं को बहन बोल कर पीछा छुड़वाया। इस पर छात्रा ने पुलिस को अर्जी सौंप कर कोई कार्रवाई न करने की बात कही है।