प्रेमी ने प्रेमिका को छेड़ रहे युवक की पिटाई की

0
573

सिडकुल थाना क्षेत्र में प्रेमी के सामने प्रेमिका से छेड़छाड़ करना युवक को महंगा पड़ गया। प्रेमी ने युवक की पिटाई कर सिडकुल पुलिस के हवाले कर दिया, माफी मांगने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।

थाना सिडकुल क्षेत्र के गांव रावली महदूद के पास में शाम को छुट्टी के बाद महिला कर्मचारी प्रेमी के साथ पैदल लौट रही थी। जिसे फैक्ट्री से कुछ दूरी पर खड़े युवक ने छेड़ दिया। जिसका युवती ने विरोध किया, अश्लील टिप्पणी करने पर प्रेमी ने युवक को पकड़ लिया और पीट दिया।,इसकी सूचना सिडकुल पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

एसओ कमल मोहन भंडारी ने बताया कि, “आरोपी बरेली उप्र हाल निवासी रावली महदूद का निवासी था, युवती से माफी मांगने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।” चेतक पुलिसकर्मियों को छुट्टी के समय फैक्ट्री के आसपास गश्त करने के निर्देश दिए हैं।