हर ब्लॉक में होंगे पांच मॉडल स्कूल

0
558

देहरादून, शिक्षा विभाग मॉडल स्कूलों के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग करने जा रहा है। राज्य के हर ब्लॉक में पांच मॉडल स्कूल बनाने की योजना पर सरकार ने कवायद तेज कर दी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी ने बताया कि जल्द ही शिक्षकों को मॉडल स्कूलों को लेकर तैयार किया जाएगा।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय से प्रदेश में मॉडल स्कूल खोलने की कवायद जारी है। सरकार ने हर ब्लॉक में पांच मॉडल स्कूल खोलने की बात की है। दरअसल शिक्षा के स्तर को सुधारने और उन स्कूलों में हर प्रकार की फैसिलिटी प्रोवाइड कराकर बाकी स्कूलों को इसी प्रकार की सुविधा देने की प्रेरणा के उद्देश्य से सरकार ने मॉडल स्कूल खोलने की बात की थी। जिसे शिक्षा विभाग अब सुविधाएं देने के साथ-साथ शिक्षकों की कमी को भी पूरा करने में जुटा है। शिक्षकों पर पूरा फोकस किया जा रहा है।

दरअसल किसी भी स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने के लिए शिक्षक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में विभाग शिक्षकों की काउंसिलिंग कर जिम्मेदारी निभाने की बात कर रहा है। मॉडल स्कूलों में जहां आधुनिक लैब के अलावा कैंपस को हाइटेक बनाने की योजना है तो वहीं इन स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात के हिसाब से शिक्षक पूरे करने की भी चुनौती विभाग के सामने है। मॉडल स्कूलों के लिए विभाग ने पहले ही विज्ञापन के जरिए नियुक्तियां निकाली हैं लेकिन अब विभाग ने मॉडल स्कूलों के लिए काउंसिलिंग करने की बात कही है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी ने बताया कि, “राजधानी में मॉडल स्कूलों के लिए जल्द ही काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी। काउंसिलिंग में मॉडल स्कूलों को लेकर जागरुक करने का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों की कमी को भी पूरा करने पर विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है।”