आबकारी विभाग ने जब्त की अवैध शराब की 117 बोतलें

0
670

आबकारी विभाग चमोली को अवैध रूप से बचे जाने वाली शराब को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। चमोली जिले के विकास खंड घाट के सितेल गांव में आबकारी विभाग ने 117 बोतल अवैध शराब पकड़ा है।

जिला आबकारी अधिकारी हरीश चंद्र ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली कि सितेल गांव में एक दुकान में अंग्रेजी अवैध शराब रखी गई है। जब आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा तो दुकान से 117 अवैध बोतल अंग्रेजी शराब की मिली। बताया कि दुकानदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दायर कर दिया गया है। आबकारी अधिकारी ने इस मामले में राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

चमोली जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग का अभियान तो जारी है, मगर अंग्रेजी शराब की दुकानों में धड़ल्ले से ओवर रेट से शराब बिकने का मामला थम नहीं रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रति बोतल पर सौ से दो सौ रुपया ओवर रेट लिया जा रहा है। इस बारे में जब आबकारी अधिकारी से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि विभाग ने 15 ऐसे मामले संज्ञान में लिए हैं। शासन ने संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों को भी अधिकार दिए है कि ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई कर सकते हैं।