हरिद्वार जिला में आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार ढाबों एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले संचालकों के विरुद्ध जारी अभियान के अन्तर्गत दो रेस्टोरेन्ट संचालकों का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया।
आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम ने जगजीतपुर लक्सर मार्ग पर संचालित लगभग 10 ढाबों एवं रेस्टोरेन्ट पर छापेमारी की। इस दौरान दो ढाबों में संचालकों द्वारा ग्राहकों को पिलाई जा रही शराब पकड़ी गई, जिसके तहत दोनों का चालान किया गया।
आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान ने बताया कि, “किसी भी ढाबे या रेस्टोरेन्ट में बिना लाइसेंस के शराब पिलाना कानूनन जुर्म है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा एवं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई दो या तीन बार शराब पिलाते हुए पकड़ा गया तो जिलाधिकारी की अनुमति लेकर उसके ढाबे अथवा रेस्टोरेन्ट को बंद कराने की भी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।”