बाबा रामदेव से मिले फेसबुक इंडिया के प्रमुख

0
837

फेसबुक के इंडिया प्रमुख उमंग बेदी अपनी फेसबुक टीम के हरिद्वार स्थित पतंजलि पहुंचकर योगऋषि स्वामी रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से भेंट कर देश हित में चर्चा की। इस अवसर पर फेसबुक से जुड़ी देश की भावी युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव से बचाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में मोड़ने के तरीकों पर विचार विमर्श हुआ।
साथ ही फेसबुक को भारत की सांस्कृतिक अवधरणा योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी से जोड़ने की सम्भावनाओं पर भी चर्चा हुई, जिससे विश्व को भारत की गौरवपूर्ण संस्कृति से अवगत कराया जा सके। टीम के सदस्यों ने पतंजलि योगपीठ के विविध प्रकल्पों का भ्रमण किया और पतंजलि द्वारा चलाए जा रहे योग, आयुर्वेद सहित राष्ट्र सेवा के विराट अभियान की सराहना की।
इस अवसर पर बेदी ने कहा पतंजलि योगपीठ से जुडे़ सभी प्रकल्पों में देश की युवा पीढ़ी को देने के लिए अनेक उर्जावान प्रयोग हैं।
उन्होंने कहा कि योगऋषि स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने अपनी सशक्त स्वास्थ्य एवं सेवापरक अवधरणा के बल पर ही योग, आयुर्वेद, स्वदेशी को विश्व स्तर पर संचरित करने का गौरव स्थापित किया है। पतंजलि के प्रयास से आज भारत के प्राचीन ऋषियों की मौलिक विरासत के प्रति जन-जन तक पहुंच सम्भव हुई है।
उन्होंने स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण से पतंजलि के अहर्निश पुरुषार्थ के बीच निहित वैश्विक एप्रोच को समझने का प्रयास किया और फेसबुक की प्रतिष्ठा को देश के हर वर्ग के लिए उपयोगी बनाने पर मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।