अब फेसबुक टूल से तुरंत होगी फेक न्यूज की पहचान

0
633

सोशल नेटवर्किंग सािट फेसबुक अपने यूर्जस की सुविधा के लिए आए दिन नए-नए टूल्स लेकर आता है।लेकिन पिछले दिनों फेसबुक के नए टूल ने क्रांति ही ला दी है।फेसबूक अपने नए टूल के साथ अपने यूजर्स के बीच है।इस टूल से सोशल मीडिया पर फेक और भ्रामक न्यूज को रोकने में आसानी होगी।

पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर बहुत सी खबरे पढ़ी गई जिसके बाद पता चला कि वह गलत है और केवल लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए फेसबुक पर चलाई गई हैं।ऐसे में यूजर्स को फेक न्यूज से बचाने के लिए फेसबुक का नया टूल बहुत मददगार साबित होगा।अब यूजर्स को ऐसी गलत खबरों से बचाने के लिए फेसबुक ने फेक न्यूज को पहचाने वाला टूल जारी कर दिया है। फेसबुक अपनी फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स के जरिए फेक न्यूज को गलत करार देंगी। ऐसी न्यूज पर डिस्प्यूटेड टैग लगा होगा। इस नए फीचर के जरिए खबरों में कितनी सच्चाई होगी इसका पता लगाने के लिए फेसबुक स्नोप्स और पोलिटिफैक्ट जैसी संस्थाओं का सहारा ले रही है।

फेक न्यूज पहचाने का टूल
फेसबुक ने अपने हेल्प पेज पर एक नया सवाल जोड़ा है कि फेसबुक पर न्यूज को कैसे ‘डिस्प्युटेड’ मार्क करें। हालांकि फिलहाल यह फीचर सबके लिए उपलब्ध नहीं है। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि अभी ‘फेक न्यूज’ पहचानने वाले इस फीचर टूलतक कितने लोगों की पहुंच है।