ट्रक की चपेट में आकर फैक्ट्रीकर्मी की मौत

0
808

(हरिद्वार) रानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में फैक्ट्री से घर लौट रहे एक फैक्ट्रीकर्मी की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अंगद कुमार मिश्रा (24) निवासी मूलत: गोंडा उत्तर प्रदेश हाल निवास रावली महदूद हरिद्वार के रूप में हुई है। वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार की रात्रि अंगद ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। राजा बिस्कुट फैक्ट्री चौक के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रक का पिछला पहिया अंगद के सिर से गुजर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है।