मेले को पर्यटन सर्किट से जोड़कर विश्व मानचित्र पर लाएगी सरकार: महाराज

0
934

टिहरी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मेले को पर्यटन सर्किट से जोड़कर विश्व के मानचित्र पर लाया जाएगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को यहां बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी।

बुधवार को भिलंगना ब्लॉक के घुत्तु भिलंग में 35वीं खतलिंग महायात्रा और मेले का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया। इस मौके पर उन्होंने खतलिंग महायात्रा पर वेबसाइट भी लांच की। पर्यटन मंत्री ने उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मंत्री ने खतलिंग मेले को गोद लेने की घोषणा की।
घुत्तु भिलंग में आयोजित खतलिंग पर्यटन महायात्रा को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि खतलिंग यात्रा की प्रदेश के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी ने शुरुआत की थी। जिसे के पर्यटन विभाग व्यापक रूप से विकसित करेगा। पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स सहित अन्य साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए अकादमी तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि टिहरी झील को विकसित करने के लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है। इससे पूर्व मेले के शुभांरभ पर पहुंचे पर्यटन मंत्री का मेला समिति व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया।
मेले के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण व लोकगायिका मीना राणा ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने राइंका घुत्तु को प्रयोगशाला कक्ष निर्माण तथा प्राथमिक विद्यालय चक्रगांव को कम्पयूटर देने की घोषणा की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह, प्रमुख विजय गुनसोला, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी, आनंद बिष्ट शामिल रहे।