सितारगंज- एलएलबी के छात्र ने एक स्कूल के प्रधानाचार्य और उसके बेटे के खिलाफ एसडीएम को स्कूल द्वारा फर्जी टीसी बनाकर देने के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। जिस पर एसडीएम विनोद कुमार ने इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी और कोतवाल से कराने की बात कही।
छात्र अमृतपाल सिंह का कहना था कि उसके पास चीनी मिल स्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य का बेटा आया और कहने लगा कि किसी को अगर किस भी क्लास की कोई टीसी चाहिए हो तो वह अपने विद्यालय से बनवा देगा। जिस पर उसने इसका पता लगाने के लिए स्वयं विद्यालय जाकर आठवीं किलास की टीसी बनाने के लिए कहा, जिस पर उससे प्रधानाचार्य ने 2800 रुपये लेकर उसे फर्जी टीसी आठ पास की बना दी। इसके बाद उसने विद्यालय प्रबंधक और उसके बेटे के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी और कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन उनकी तहरीर पर न तो कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की गई और न ही खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा। जिस पर वह इस फर्जीवाड़े के खिलाफ एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
उसने एसडीएम विनोद कुमार से मांग की कि इस फर्जीवाड़े की जांच कर प्रधानाध्यापक और उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस पर एसडीएम विनोद कुमार ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी से करा उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।