नकली शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड

0
678
fraud alcohol factory

अवैध शराब के खिलाफ अभियान के दौरान आबकारी विभाग को एक बडी कामयाबी हासिल हुई है.. विभाग ने नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भांडाफोड किया है जिनके द्वारा ब्राण्डडे बोतलों में मिलावटी शराब पैकिंग कर बडी मात्रा में बेची जा रही थी…विभाग को फैक्ट्री से ब्राण्डेड लेवल और पैकिंग की मशीने भी बरामद हुई है।

बाजपुर में आबकारी विभाग की टीम ने चीनी मिल ओल्ड कालोनी में छापा मारकर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया। इस दौरान शराब बनाने वाले पहले ही भाग निकले थे। टीम ने मौके से शराब बनाने के उपकरण के साथ ही काफी मात्रा में शराब बरामद की।

बाजपुर सहकारी चीनी मिल की सह इकाई बाजपुर आसवनी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर 23 जनवरी, 2017 को यह फैक्ट्री बंद कर दी गई। इसके बाद भी इसमें जुलाई के प्रथम सप्ताह तक उत्पादन होता रहा। अब यह फैक्ट्री बंद है। इस फैक्ट्री के क्वाटर्स में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा था। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा तो शराब बनाने वाले फरार हो गए। मौके से टीम ने 600 लीटर बुला ब्रांड की नकली शराब के साथ ही कई कंपनियों के स्टीकर, उपकरण बरामद किए।