लूट की झूठी सूचना से पुलिस में मचा हड़कंप

0
690

हरिद्वार,  ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की सूचना पुलिस की तहकीकात में फर्जी साबित हुई। पुलिस ने अब झूठी सूचना देने वाले को जमकर लताड़ लगाई है।

पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर क्षेत्र में राजमार्ग पर दिल्ली के एक परिवार की कार को दूसरी कार ने साइड मारकर रुकवा लिया। जिस पर कार सवार लोगों ने हल्ला मचा दिया और पुलिस को लूट होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को लुटेरों की जगह फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मिले। जिन्होंने कार को साइड मारी थी। पुलिस ने एक कर्मचारी को हिरासत में लिया।

दिल्ली निवासी मुकेश परिवार के साथ समेत हरिद्वार आ रहे थे। ज्वालापुर में हाईवे पर कार सवार चार युवकों ने कार में साइड मार दी। इस पर मुकेश ने कार रोक दी। कार रोकने के बाद कार स्वामी मुकेश ने पुलिस को कार लूटने का प्रयास करने की पुलिस को फोन पर सूचना दी। लूट की राजमार्ग पर सूचना से पुलिस में हडकंप मच गया। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस जांच में सामने कार में टक्कर मारने वाले लोग फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी निकले। पुलिस कर्मचारियों को कोतवाली ले आई। पुलिस ने एक कर्मचारी को हवालात में डाल दिया। एसएसआइ संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर फाइनेंस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।