परिजनों ने पुलिस पर लगाया बेटी के उत्पीड़न का आरोप

0
607

(रामनगर)। दो दिन पूर्व घर से फोटो स्टेट करने गई युवती के लापता होने के मामले में परिजनों ने पुलिस पर छोटी बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस संबंध में परिजनों ने पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्ष के घर पहुंचकर आप-बीती सुनाई।
बुधवार को ग्राम सावल्दे निवासी नीमा देवी ने पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को बताया कि उसकी पुत्री हेमा रविवार को घर से फ़ोटो कॉपी कराने बाज़ार गई थी। जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करने की कार्रवाई की। मंगलवार को उसकी बेटी हेमा का फोन उसकी छोटी बेटी सीमा के मोबाइल में आया। हेमा ने बताया कि वो किसी होटल में है। इस बीच उसका मोबाइल बन्द हो गया। जब वह यह बताने कोतवाली गई तो विवेचना कर रही दरोगा सिमरन ने उसे कमरे में मुर्गा बनाया और बहन को भगाने का आरोप लगाते हुए हाथ खड़े करने को कहा। इसके बाद वह कमरे में उसे बन्द करके चली गई। बाद में दूसरे दरोगा ने आकर कमरा खोलकर बाहर भेजा। इससे घबराकर वह महिला आयोग के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी से दरोगा की शिकायत करने की बात कही है।