जेल भेजों या फिर भेजो प्रेमी के साथ

0
868

रुद्रपुर- पहली पत्नी को छोड़ा, दूसरी को कहीं से लेकर आया और बेच दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने से आधी से कम्र उम्र की नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फांस लिया और एक दिन मौका देखकर लड़की को लेकर फरार हो गया। सब्जी बेचने वाला गरीब पिता फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचा। इसके बाद पुलिस आरोपी और लड़की की तलाश में जुट गई। तलाश में जुटी पुलिस उत्तर प्रदेश जा पहुंची और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।

मूलरूप से बरेली का रहने वाला एक व्यक्ति यहां ठाकुर कालोनी में अपनी पत्नी व परिवार के साथ रहता है। बच्चों का पेट भरने के लिए वह सब्जी की फेरी लगाता है। उक्त परिवार में एक चौदह साल की बेटी भी है। बताया जाता है कि कुछ समय पहले बरेली के परउरिया सूरज निवासी जुगल किशोर नौकरी का बहाना लेकर पड़ोस में रहने आया और जल्द ही जुगल ने पड़ोसी के घर में पैठ बना ली। घर खर्च चलाने के लिए चौदह वर्षीय बेटी मां व पिता दोनों दिन में काम पर चले जाते थे और इसका फायदा उठाते हुए जुगल ने किशोरी पर डोरे डालने शुरू कर दिए। इसमें वह कामयाब भी हो गया। पीडि़त परिवार ने बताया कि बीती 16 नंवबर को घर पर कोई नहीं था और इसी बीच जुगल किशोरी को लेकर फरार हो गया। हालांकि पांच दिन के भीतर ही परिजनों ने अपनी लड़की बरामद कर ली, लेकिन 23 नवंबर को जुगल एक बार फिर हरकत में आया और किशोरी ले भागा। अबकी वह किशोरी को सीधे अपने गांव बरेली ले गया। इधर, गरीब परिवार फरियाद लेकर ट्रांजिट कैंप पुलिस के पास पहुंचा। तलाश में जुटी पुलिस को जल्द ही लड़की का सुराग लग गया और उसे बरामद भी कर लिया, लेकिन जुगल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पीडि़त परिवार ने बताया कि आरोपी जुगल की उम्र करीब 35 साल है और वह शादीशुदा है। पहली पत्नी से उसके दो बच्चे है। जिसे जुगल ने छोड़ दिया। इसके बाद जुगल एक और महिला को लेकर आया, लेकिन उसे जुगल ने बेच दिया। फिर जुगल ने किशोरी पर डोरे डालने शुरू कर दिए।

वहीं दूसरी ओर मां अपने बच्चों के साथ थाने के बाहर डेरा जमा कर बैठी थी। वह जिस पुलिस वाले को देखती तो फरियाद करती कि किसी भी तरह उसकी लड़की को उसके हवाले कर दें और उसे जेल न भेजे। इधर, लड़की से पूछताछ में जुटी पुलिस महज 14 साल की लड़की बयान सुनकर हैरान थी। लड़की तो अपने परिवार वालों का मुंह तक देखना नहीं चाहती थी। लड़की का कहना था कि वह अपने परिवार वालों के साथ नहीं जाएगी। अगर उसे कहीं भेजना तो प्रेमी के पास भेजा जाए या फिर जेल में डाल दिया जाए।