बैंक के खिलाफ धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

0
520

ऋषिकेश। श्यामपुर खदरी के लक्कड़ घाट निवासी ऋषिपाल श्यामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित बैंक की कार्यप्रणाली से आक्रोशित होकर बैंक के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

शुक्रवार को अपने पूरे परिवार के साथ बैंक के बाहर धरने पर बैठे हैं। पीड़ित ऋषिपाल का आरोप है कि बैंक की लापरवाही और एटीएम के फर्जीवाड़े के चलते उनके द्वारा बेटी के विवाह के लिए बैंक में जमा की गई लगभग पांच लाख रुपये विभिन्न शहरों में निकाल लिए गए।
ऋषि पाल ने बताया कि पुलिस जांच में भी बैंक की लापरवाही सामने आई है लेकिन उसके बाबजूद भी बैंक उसे कोई राहत नही दे रहा है। लिहाजा बैंक की कार्यप्रणाली से आक्रोशित होकर वह अपने परिवार के साथ शुक्रवार से बैंक के सामने धरने पर बैठे हैं और यह तब तक जारी रहेगा जब तक उनके एटीएम से निकले पांच लाख रुपये वापस नहीं मिलेंगे