कृषि मेले को दिया जाएगा भव्य रूप

0
552

गोपेश्वर, चमोली जिले के मैठाणा में 5 दिसम्बर से आयोजित होने वाले अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेले के आयोजन किया गयी है। इसके लिए बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने मेले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

शुक्रवार को विधायक ने मेला कमेटी के सदस्यों के साथ जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक बैठक ली, जिसमें उन्होंने बताया कि मेले के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को आंमत्रित किया गया है। साथ ही मेले को भव्य रूप देने तथा विकास प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए सभी विभागों को स्टाॅल लगाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मेले में विशिष्ठ अतिथि के रूप में कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी व थराली के विधायक मगन लाल को आमंत्रित किया गया है।