किसान की खुदकुशी की धमकी से खलबली

0
716

लामाचौड़ क्षेत्र, हल्द्वानी के रामपुर गांव में खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तारा दत्त कांडपाल से मिले। खेती चौपट होने से परेशान एक किसान ने खुदकुशी की धमकी दी तो अफसरों में खलबली मच गई। तुरंत अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता को तलब कर फटकार लगाने के साथ ही सिंचाई नहर की सफाई कर जलापूर्ति सुचारू करने के निर्देश दे डाले। वहीं कृषि विभाग के अफसरों ने भी दोपहर में गांव का मौका मुआयना किया। ग्रामीण ने व्हाट्सएप पर डीएम से भी इसकी शिकायत की है।

kishan.1

रामपुर गांव के ग्रामीण चंदन सिंह लटवाल व मदन मोहन सनवाल कालाढूंगी रोड स्थित सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव में गौला के पानी से सिंचाई होती है। लामाचौड़ चौराहे से नहर का पानी नाले में डाइवर्ट कर दिया गया है। वहीं नहर में कई फुट ऊंची सिल्ट जमा हो चुकी है। कई बार सिंचाई विभाग के अफसरों से पत्राचार के बाद भी नहर की सफाई नहीं की जा रही है। इसी दौरान ग्रामीण चंदन सिंह ने गुस्से में अफसर के सामने ही खुदकुशी की धमकी दे डाली, इससे अफसर व मातहतों में हड़कंप मचा।

अधिशासी अभियंता ने तुंरत फोन कर क्षेत्रीय अवर अभियंता को तलब किया। दोनों ग्रामीणों के साथ अवर अभियंता को नाले की सफाई करने व जलापूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। वहीं दोनों ग्रामीणों ने कृषि विभाग के अफसरों को भी अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पानी न मिलने से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। इस पर मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार व कृषि अधिकारी हल्द्वानी आरके आजाद ने गांव का दौरान कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।