पिता ने लूटी बेटियों के अस्मत

0
707
जिस पिता की उंगली पकड बेटियां बडी हुई और जिस पिता के सिने से लग पर बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करती थी वहीं पिता हवस का भुखा होगा और अपनी बेटियों को हवस का शिकार बना लेगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो, मगर घर के रखवाले ने घर कि अस्मत लूट जहां मानवियता को शर्मशार किया है वहीं पिता पुत्री के पवित्र रिशते को भी कलंकित किया है। जी हां एसे ही एक कलयुगी पिता का मामला सामने आया है लालकुँआ में जिसने अपनी ही नाबालिक बेटियों को बनाया हवस का शिकार।

बीते 22 मार्च से लालकुआ के नगीना कालोनी से रहस्यमय तरीके से लापता हुई नाबालिग बहनों को किसी तरह से पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामदी के बाद दोनों लड़कियों ने जब राज खोला तो सभी के होश उड गये। उन्होने अपने पिता व पड़ोसी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कहा कि वो पिता की करतूतों से तंग आकर ही घर से भागी थी,  लेकिन पडोस के एक युवक ने भी उनकी मजबूरी का जमकर फायदा उठाया और उनकी मदद करने के बजाय पहले उनकी अस्मत लूटी और फिर उन्हे किसी और को बेच दिया। जिस्मफरोशी के धन्धे के लिए लडकियों ने आरोप लगाया कि पडोसी उनको बहला-फुसलाकर यूपी के बदायू  व हरियाणा के पानीपत में ले जाकर बेचने के  फिराक में था। जिससे पहले ही पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को पकड लिया और जेल भेज दिया है। जबकि पिता पर पास्को में जांच चल रही है।

गौरतलब है कि 22 मार्च को लालकुआ कोतवाली में लड़कियों के पिता नविन जोशी ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा था कि उसकी 15 व 12 वर्षीया बेटिया घर से अचानक लापता हो गई थी । उसने पुलिस से पुत्रियों की बरामदगी की मांग की, लेकिन पुलिस काफी दिन तक कोई सुराग नहीं लगा सकी। छान बीन के बाद पुलिस ने पड़ोस में रहने वाला शादी शुदा युवक गजेंदर से पूछताछ की जिसके बाद गजेंदर ने अपनी जुर्म कबुल कर लिया। लालकुआं पुलिस ने दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया ।कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गजेंद्र सिंह के खिलाफ पॉक्सो समेत अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी पिता के खिलाफ भी पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है की लड़कियों की मां कई साल पहले दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद से लड़किया हैवान पिता के साये में ही पल रही थी।