सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत

0
738

हरिद्वार,  श्यामपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम गाजी वाली के निकट बस व बाइक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पुलिस के अनुसार,  दोपहर हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार हरीश पाल, उनके दो बेटे अनमोल और विशेष उनके साथ थे। टक्कर के बाद पिता हरीश पाल और बेटे अनमोल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे बेटे विशेष को उपचार के लिए जिला चिकत्सालय लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बस को सीज कर उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।