फेडरर ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

0
741

मेलबर्न, स्विट्ज़रलैण्ड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरूष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है। फेडरर ने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को मात दी।

फेडरर ने सिलिक को तीन घंटे तीन मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-2 6-7(5) 6-3 3-6 6-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फेडरर का यह 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके साथ ही फेडरर मार्गरेट कोर्ट, सेरेना विलियम्स और स्टेफी ग्राफ की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 20 या इससे अधिक मेजर खिताब जीते। उल्लेखनीय है कि रोजर फेडरर विश्व के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।

इसके अलावा फेडरर ने अपना 30वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेला। इसके साथ ही वह नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलियाई महान रॉय इमरसन के साथ सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष खिताबी मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।