लापता युवक की तालाश कर रही पुलिस के सामने हंगमा

0
563

रुद्रपुर। दूधिया नगर वार्ड संख्या चार निवासी कमला पत्नी बाबूराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र अनिल थाना शीशगढ़ (बरेली) के गांव कल्यानपुर निवासी खालिद के यहां क्लीनरी का काम करता था।  खालिद उसके पुत्र को करीब छह माह पूर्व कलकत्ता अपने संग ट्रक में ले गया था। उसके बाद से उसके पुत्र का कहीं कुछ मालुम नहीं पड़ पा रहा है। इसी मामले को लेकर पुलिस ने पीडि़त के एक रिश्तेदार को पूछताछ के लिए रम्पुरा चौकी में बुलवाया गया। चौकी में बुलवाने के दौरान अभी पुलिस पीडि़ता कमला के सामने उसके रिश्तेदार से कुछ पूछताछ कर ही रही थी कि रिश्तेदार युवक का भाई वहां आ धमका और उसने चौकी में जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। काफी देर तक पुलिस उसे शांत कराती रही, लेकिन जब वो लगातार भड़कता जा रहा था तो पुलिस ने फिर अपनी भाषा में जब उसे समझाया तो वो चुपचाप वहां से खिसक गया। इधर, पुलिस ने बताया कि पीडि़ता कमला का पुत्र अनिल पिछले करीब छह माह से लापता है, अनिल के बावत कुछ जानकारी पूछताछ के लिए लाए युवक को थी। इसी बावत युवक को पूछताछ के लिए लाया गया था। जबकि युवक का भाई अनावश्यक यहां सरकारी काम में व्यवधान डालने का प्रयास करने लगा, जिसे डांट कर वहां से रुखसत कर दिया गया है।