”सेव द गर्ल चाइल्ड” के लिए फिक्की की महिला बिजनेस शाखा निकालेगी कार रैली 

0
710

देहरादून, उत्तराखंड में कम होते लिंग अनुपात और राज्यों में कम होती बालिका जन्म दर को लेकर फिक्की की वीमेन बिजनेस शाखा जन जागरूकता के लिए वुमन कार रैली का आयोजन करने जा रही है जिससे राज्य में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सेव द गर्ल चाइल्ड को एक नई उम्मीद मिलेगी।

उत्तराखंड प्रोजेक्टर की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन शिल्पी अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि, “मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित होकर उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य रैली को मुख्यमंत्री आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी।” शिल्पी ने कहा है कि। “बेटियों से आंखें चुराने वाले दंपति को सीख देने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के प्रति जागरूकता के उद्देश्य इस रैली का आयोजन किया जा रहा है।राज्य में बिगड़ते लिंगानुपात पर भी चिंता व्यक्त की क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत राम वर्मा का रैली की अध्यक्षता करेंगे।

14 जनवरी को होने जा रही है कार्यक्रम के उद्देश्य पर बोलते हुए फ्लो के सदस्य आलोक ने कहा कि, “यह कार्य में अपना एक अलग महत्व रखती है क्योंकि भारत के कई हिस्सों व राज्यों से महिलाएं जीवन में कई क्षेत्रों में अपनी क्षमता और ड्राइव दिखाने के लिए फलों के माध्यम से आगे आ रही हैं। राज्य भर के विभिन्न शहरों और स्थानों से महिलाओं ने कार रैली के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और यह रैली पूरे राज्य में महिला सशक्तिकरण को एक नई उम्मीद देगी साथ ही रूढ़िवादी सोच पर अंकुश लगाएगी।