गढ़वाल विश्विद्यालय में फिल्म वर्कशॉप का हुआ समापन

    0
    536

    हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर जर्नलिस्म एंड मास कम्यूनिकेशन द्वारा आयोजित फिल्म एप्रीसियेशन वर्कशॉप का सोमवार को समापन हो गया। इस वर्कशॉप में आये 111 लोगों को वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल ने सर्टिफिकेट दिये।

    9-13 नवंबर तक चले इस कार्यक्रम का आयोजन पुणे के फिल्म एड टेलीविशन इंस्टूय्ट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर किया गया था। इस तरह की उत्तराखंड में दूसरी और एफटीआईआई द्वारा की गई यह पहली वर्कशॉप रही।

    इस मौके पर वर्कशॉप के कोर्स निदेशक पंकज सक्सेना ने कहा कि, “अच्छे सिनेमा का संदेश पहाड़ों की वादियों में बसे इस प्रतिष्ठित संस्थान तक लाना एक सुखद अनुभव रहा। राज्य स्थापना की वर्षगांठ के साथ आयोजित इस वर्कशॉप में जिस संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया उससे एक बात साफ है कि आने वाले दिनों में पहाड़ों में अच्छे और सही संदेश देने वाले सिनेमा का भविष्य उज्जवल है।”

    इस मौके पर पत्रकारिता विभाग के निदेशक ए.आर. डंगवाल के साथ-साथ आर.सी.शर्मा, निदेशक पर्यावरण विग्यान, प्रो. ओ.पी गुसांई, निदेशक आई.क्यू.ए.सी और अन्य अध्यापक और छात्र मौजूद रहे।