ऋषिकेश में 29वें अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव की धूम देखी जा रही है, जहाँ एक तरफ विदेशों से योग साधक ऋषिकेश के योग महोत्सव का रुख कर रहे है तो वहीँ इस बार फ़िल्मी सितारों का भी योग के प्रति क्रेज़ देखा जा रहा है। भारतीय सिनेमा और सात समंदर पार से भी हॉलीवुड के सितारे ऋषिकेश फेस्टिवल में शामिल होने आ रहे है। इसे इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का जादू ही कहेंगे कि देश-दुनिया से हजारों योग साधक और योग प्रेमी ऋषिकेश में चल रहे इस सात दिवसीय महोत्सव का हिस्सा बनने ऋषिकेश का रुख कर रहे है। तो वहीँ इस साल फ़िल्मी सितारे भी इस फेस्टिवल से जुड़ने और योग के बारे में जानने के लिए ऋषिकेश पहुँच रहे है।
दक्षिण भारत के सुपरस्टार और बिजनेस मैन राम चरण तेजा योग महोत्सव के लिए ऋषिकेश पहुँचे।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने से काफी अच्छा महसूस कर रहे है और आगे के लिए वो काफी उत्साहित है। हर साल की तरह इस बार भी ये महोत्सव सात दिनों तक चलेगा, रोज़ाना हजारों लोग योग क्रियायों से जुड़ेंगे और योग के गुर सीखेंगे। सात समुन्दर पार से इंडोनेसिया से भी फ़िल्मी हस्तियां योग महोत्सव के लिए आये है, जाने-माने अभिनेता जेन्समरा ने बताया कि इस तरह के महोत्सव से योग को अच्छा प्रोमोशन मिलेगा और हर कोई योग की जानकारी ले सकेगा। हर साल की तरह इस बार भी योग फेस्टिवल में योग साधकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है।सात दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल से जहां ऋषिकेश में योग का नाम और बढ़ेगा तो वहीँ यहाँ पहुँचकर ऋषिकेश के बारे में भी जानने को मिलेगा।