फिल्म डैडी को मिला सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट

0
596

अगले सप्ताह रिलीज होने जा रही अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। फिल्म में कुछ कट्स भी दिए हैं, जिनको लेकर अर्जुन रामपाल की ओर से कोई समस्या व्यक्त नहीं की गई है।

सेंसर बोर्ड की ओर से अर्जुन रामपाल को ये विकल्प भी दिया गया था कि अगर फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया जाए, तो इसके लिए ज्यादा कट्स लगेंगे। इस पर अर्जुन रामपाल ने कम कट्स के साथ ए सर्टिफिकेट स्वीकार करने का फैसला किया है।

मुंबई की दगड़ी चॉल में रहने वाले अंडरवर्ल्ड डान और बाद में राजनेता बने अरुण गवली की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में अर्जुन रामपाल ने गवली का रोल किया है। अपने लोगों के बीच अरुण गवली डैडी नाम से ही जाने जाते हैं। इन दिनों अरुण गवली जेल में बंद हैं, ये कोशिश की गई कि अरुण गवली पेरोल पर जेल से बाहर आएं और अर्जुन के साथ फिल्म का प्रचार करें, लेकिन ये नहीं हो पाया। जेल प्रशासन ने पेरोल की अरुण गवली के निवेदन पर कोई फैसला नहीं किया।

इस फिल्म में अर्जुन रामपाल के अलावा साउथ की फिल्मों मे काम करने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश भी हैं, जो अरुण गवली की पत्नी आशा गवली का रोल कर रही हैं। वे पहली बार किसी हिंदी फिल्म में काम कर रही हैं। अशीम अहुलवालिया इस फिल्म के निर्देशक हैं, जबकि फिल्म की स्क्रिप्ट खुद अर्जुन रामपाल ने लिखने का दावा किया है।