आयोजित हुई फिल्म ‘डार्क ब्रियू’ की स्क्रीनिंग

0
597

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता विनय पाठक जिनकों उनके जबरदस्त अभिनय के लिए जाना जाता है। वो दिल्ली में अपनी फिल्म ‘डार्क ब्रियू’ (Dark Brew) की वीआईपी स्क्रीनिंग के लिए मौजूद थे। फिल्म का प्रीमियर पीवीआर साकेत में हुआ। विनय के साथ फिल्म की को स्टार शीतल ठाकुर और शिबानी बेदी भी प्रीमियर के लिए उपस्थित रही।

स्क्रीनिंग में विनय ने मीडिया के साथ बातचीत भी की और फिल्म को लेकर काफि उत्साहित दिखे। उन्होंने फिल्म डार्क ब्रियू के दौरान अपने अनुभव को साझा किया। विनय के अनुसार, यह फिल्म टाटा स्काई और यूट्यूब पर भी प्रदर्शित की जाएगी। आकाश गोइला द्वारा निर्देशित और वेयरवोल्फ फिल्म्स द्वारा निर्मित, डार्क ब्रियू एक गंभीर फिल्म है लेकिन इसकी शैली हास्य है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे विनय पाठक की दुविधा के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है। जो एक सपने से शुरू होती है।

नायक (विनय पाठक) ने अपने सपने में कल्पना की कि उनकी पत्नी ने उसे दूसरी महिला के साथ उसे पकड़ लिया है। सपने में, वह यह भी देखता है कि उनकी पत्नी ने उसे मारने की भी योजना बनाई है। और जब वह जागता है, तो वह जानता है कि वह अभी भी जीवित है। सपने का असर इतना प्रभावशाली है कि वह दृढ़ता से विश्वास करना शुरू कर देता है कि उसकी पत्नी वास्तव में उसे मार डालेगी।

इसी चुटीली परिपाटी पर घूमती फिल्म ‘डार्क ब्रियू’ कहां तक दर्शकों को अपनी तरफ खींचेगी ये तो फिल्म के आने के बाद ही समझ में आयेगा।