फिल्म निर्देशकों की संस्था ने डेरा प्रमुख को किया बर्खास्त

0
607

सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार के मामले में दस साल की सजा पाने वाले गुरमीत राम रहीम ने गॉड आफ मैसेंजर नाम से फिल्म बनाई थी और इसके साथ ही उनको निर्देशकों की संस्था की सदस्यता भी मिली थी। अदालत द्वारा दस साल सुनाए जाने के कुछ घंटों के अंदर ही फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टरों की संस्था आईएफटीडीए की ओर से गुरमीत राम रहीम की सदस्यता को रद्द करते हुए उनको एसोसिएशन से न सिर्फ बर्खास्त किया गया, बल्कि उनको ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया, जिसका मतलब ये हुआ कि सजा काटने के बाद भी गुरमीत राम रहीम को फिर से इस एसोसिएशन का सदस्य नहीं बनाया जा सकता।

इस फैसले की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव अश्विनी चौधरी ने कहा कि हमने उनको आजीवन बैन करने का फैसला किया है। अश्विनी चौधरी, जो खुद हरियाणा के सोनीपत जिले से आते हैं, ने कहा कि मुझे शर्मिंदगी का एहसास हो रहा है कि हमारे राज्य की छवि धूमिल हो रही है। अश्विनी चौधरी ने फिल्म निर्माताओं की संस्था गिल्ड तथा कलाकारों की संस्था सिंटा से भी अनुरोध किया कि तत्काल प्रभाव से इन दोनों एसोसिएशनों को गुरमीत राम रहीम की सदस्यता कैंसिल करनी चाहिए और उनको बैन कर देना चाहिए।