फिल्म इत्तेफाक के पोस्टर लांच

0
568

तकरीबन 50 साल पहले बनी बीआर चोपड़ा की फिल्म इत्तेफाक का नया वर्शन 3 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। पहली बार इस फिल्म के पोस्टरों की झलक सोशल मीडिया पर जारी की गई।

बीआर चोपड़ा की सस्पेंस थ्रिलर में राजेश खन्ना और नंदा ने मुख्य किरदार निभाए थे। बीआर चोपड़ा के पौत्र अभय चोपड़ा (दिवंगत रवि चोपड़ा के बेटे) द्वारा बनाई गई इत्तेफाक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा के साथ अक्षय खन्ना भी हैं।

इस फिल्म के निर्माण में बीआर फिल्म्स के साथ शाहरुख खान की कंपनी रेड चिल्ली और करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन भी जुड़े हैं। तीनों कंपनियों ने मिलकर इसे बनाया है। सोनाक्षी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का कैरिअर मंदी के दौर से गुजर रहा है। सिद्धार्थ की ए जेंटलमैन सुपर फ्लाप रही, तो अकीरा और नूर ने सोनाक्षी को झटका दिया था। इसे देखते हुए दोनों के लिए ये फिल्म काफी अहम हो जाती है।