फिल्म केदारनाथ का पहला पोस्टर हुआ लांच

0
514

रविवार को फिल्म की शूटिंग शुरु होने के साथ ही बालाजी की नई फिल्म केदारनाथ का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया। कल देर रात सोशल मीडिया पर ये नया पोस्टर लांच हुआ। शूटिंग शुरु होने से पहले फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। उत्तरांचल में देहरादून के करीब इस फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु किया गया, जिसमें फिल्म की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान हिस्सा ले रहे हैं।

बताया जाता है कि ये पहला शेड्यूल 10 दिन का होगा। फिल्म की शूटिंग शुरु होने से पहले फिल्म के सितारों और टीम ने केदारनाथ जाकर दर्शन किए। सुशांत सिंह और सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर की यात्रा के फोटो शेयर किए, जिसमें वे स्थानीय लोगों और भारतीय सेना के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं।

उत्तरांचल का शेड्यूल पूरा होने के बाद इसके बाद आगे की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद, गोवा, बंगलुरु और विदेशों में हांगकांग तथा अमेरिका में होगी। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को लांच किया जा रहा है। ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।