रुद्रप्रयाग के स्कूल में शुरु हुआ फिल्म मेकिंग और एक्टिग प्रशिक्षण

0
937

रूद्रप्रयाग। जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार में 02 फरवरी से 11 फरवरी 2018 तक आयोजित दस दिवसीय फिल्म मेंकिग, एक्टिग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी जी0सी0 गुणवन्त ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयासों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। कहा कि जिलाधिकारी द्वारा गांव के बच्चों को शिक्षा के साथ रचनात्मक गतिविधियों में आगे लाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे बच्चें वर्तमान प्रतिस्पद्र्धी युग में प्रतिभाग कर सके व उनका सर्वागीण विकास हो सके। अपर जिलाधिकारी कहा कि कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक द्वारा जो भी सिखाया जाएगा उसे प्रत्येक विद्यार्थी पूर्ण लग्न से सीखे। विद्यार्थियों को कैरियर के विषय में बताते हुए कहा कि अभी से लक्ष्य का चुनाव कर परिश्रम करे, जिससे ससमय लक्ष्य प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे से आए सीनियर फैकल्टी डाॅ0 जे0बी0सिंह ने कहा कि माता-पिता सोचते है उनका बच्चा आगे बढे, किन्तु अध्यापक की सोच व कर्तव्य होता है कि वह विद्यार्थी को स्वयं से भी आगे सही दिशा में ले जाए। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के कोर्स निदेशक ऋृतेश तांगसडे व फोनसोक लद्दाखी द्वारा क्रमशः फिल्म मेंकिग व एक्टिग की टेªनिंग दी जाएगी।

इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव झाझरिया ने कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा बहुमूल्य समय देने के लिए व दूर-दराज क्षेत्रों से आए अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि सन् 1980 के दशक में विद्यालय की स्थापना की गई थी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा में सुलभता हो। कार्यशाला के विषय में प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के 34 बच्चों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा रहा है।