डीएवी के एबीवीपी प्रत्याशी सचिन नैथानी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज होने से एबीवीपी प्रत्याशी सचिन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह पुजारा चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा पुलिस चौकी करनपुर सरकारी बाउंड्री वाल पर छात्र संघ चुनाव डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के पार्टी एबीवीपी के प्रत्याशी सचिन नैंथानी मोबाइल नंबर 8755535023 द्वारा अपने प्रचार हेतु अवैध रूप से पोस्टर लगाए गए हैं, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में सचिन नैंथानी प्रत्याशी एबीवीपी के विरुद्ध थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 194/17 धारा 3 उत्तराखंड लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 2003 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक महावीर सिंह द्वारा की जा रही है।
छात्र नेताओं से अपेक्षा की जाती है कि चुनाव प्रचार (लिंगदोह समिति) के द्वारा जारी नियम के अंतर्गत ही करें। साथ ही पेट्रोल पंप मालिकों/होटल संचालकों व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अपील है कि कोई भी व्यक्ति छात्रसंघ चुनाव के संबंध में डरा धमका कर जबरन चंदा लेने की कोशिश करता है तो कृपया उसकी सूचना तत्काल थाने को उपलब्ध कराएं।