आग लगने का कारण नहीं बता सका प्रबंधतंत्र 

0
617

रुद्रपुर, रामपुर रोड पर स्थित दुर्गा प्लाईवुड फैक्ट्री में अज्ञात कारणों  से आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपये की लकड़ी जल जाने का अनुमान है। घटना की जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बमुश्किल बुझाया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी प्रबंधतंत्र कोई कारण नहीं बता सका है।

बता दें कि बिलासपुर (रामपुर) रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप दुर्गा प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कै म्पस को घेर लिया। आग लगने के दौरान परिसर में रह रहे स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल मच गया। परिसर में रह रहे कर्मियों ने इसकी सूचना प्रबंधतंत्र को दी। आग की सूचना करीब साढ़े दस बजे कंपनी के स्टाफकर्मी मित्रपाल ने रात्रि में करीब साढ़े दस बजे फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बमुश्किल काबू पाया। आग बुझती तब तक इस अग्निकांड में कंपनी में रखी कीमती लाखों की लकडिय़ां जलकर राख हो गई।

हालांकि कंपनी के कर्मचारी मित्रपाल ने आग लगने के कारणों की जानकारी से खुद को अंजान बताया व कहा कि उसे यह नहीं मालूम हो सका कि आग लगने का मुख्य कारण क्या रहा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक फैक्ट्री में प्रबंधक और मालिकान नहीं पहुंच सके हैं। उनके आने के बाद ही आग लगने के कारणों की जानकारी हो सकेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आग से कितने लाख का नुकसान हुआ उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वे इस बावत कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।

प्रबंधतंत्र की आग के कारणों और नुकसान के आंकलन को लेकर जांच चल रही है। समाचार लिखे जाने तक आग के कारणों और नुकसान का आंकलन नहीं हो सका था।