जुड़वां-02 के साथ संजय दत्त की बायोपिक की पहली झलक

0
709

राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म की पहली झलक जल्दी ही बड़े परदे पर देखने को मिलेगी। निर्माता साजिद नडियाडवाला की 29 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म जुड़वां-02 के साथ इस फिल्म का पहला टीजर जोड़ा जा सकता है।

फिल्म के दो टीजर तैयार किए गए हैं, जिनमें से एक टीजर को इस फिल्म के साथ जोड़ा जा सकता है। अभी तक की घोषणा के मुताबिक, ये फिल्म अगले साल 30 मार्च को रिलीज होनी है। फिल्हाल इस मामले में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। अगले महीने अमेरिका में इस फिल्म का एक बड़ा शेड्यूल होने जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर और सोनम कपूर हिस्सा लेंगे। अमेरिका में फिल्म का एक शेड्यूल हो चुका है।

फिल्म सत्तर प्रतिश्त बनकर तैयार हो गई है। पहले इस फिल्म को इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज करने की घोषणा की गई थी, लेकिन इसी दिन यशराज में बन रही सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है भी रिलीज हो रही है। इस टकराव से बचने के लिए फिल्म को मार्च तक आगे बढ़ाने का फैसला हुआ। अभी तक अधिकारिक रूप से फिल्म का टाइटल भी तय नहीं हुआ है। हाल ही में जब संजय दत्त की फिल्म भूमि का ट्रेलर लांच हुआ था, तो इस मौके पर इस फिल्म की पूरी टीम-रणबीर कपूर, निर्देशक राजकुमार हीरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा भी मौजूद थे।