छात्रवृत्ति की पहली कट ऑफ डेट 31 अक्टूबर

0
677

समाज कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं अन्य पिछड़ी जाति पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए पहली, दूसरी व तीसरी कट ऑफ डेट जारी कर दी है।

निदेशक समाज कल्याण वीएस धनिक की ओर से जारी किए गए निर्देश में छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की पहली कट ऑफ डेट 20 सितम्बर से 31 अक्टूबर तय की गई है। इस अवधि में छात्र-छात्राएं आवेदन करेंगे। इसके बाद 10 नवंबर तक संबंधित शैक्षणिक संस्थान उक्त आवेदन को जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजेंगे, जिसकी विभाग दस दिसंबर तक जांच करेंगे। 31 दिसंबर तक छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति भेजी जाएगी।

इसी तरह से दूसरी कट ऑफ डेट 11 नवंबर से 31 दिसंबर तय की गई है। इसमें दस जनवरी 2018 तक कॉलेज आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजेंगे, जिस पर दस फरवरी तक विभाग अपनी जांच पूरी कर छात्रवृत्ति भेजेगा। 11 जनवरी 2018 से 28 फरवरी तक तीसरी कट ऑफ डेट रहेगी। पांच मार्च तक कॉलेज विभाग को आवेदन भेजेंगे, जिस पर 20 मार्च तक विभाग अपनी जांच पूरी करेगा। निदेशक ने साफ किया है कि तय समय के बाद भेजे जाने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।