कैलाश यात्रा का पहला जत्था पहुंचा गरमपानी

0
601

आदि कैलाश यात्रा के पहले दल के गरमपानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कुछ देर विश्राम के बाद दल अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गया।

आदि कैलाश यात्रा का 45 सदस्यीय दल के गरमपानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कोसी घाटी भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठी। 45 सदस्यी दल में 11 महिलाएं व 34 पुरुष हैं।

दल में हरियाणा, नई दिल्ली, केरला, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद व तेलंगाना के सदस्य हैं। कुछ देर विश्राम के बाद दल अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गया। यह दल आज अल्मोड़ा में विश्राम करेगा।