‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना हुआ रिलीज

0
531

अली अब्बास जाफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा’ है का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में कटरिना और सलमान दोनों ही मस्तमौला अंदाज में नज़र आ रहे हैं।

‘स्वैग से स्वागत’ के गाने के बोल इरशाद कामिल ने संगीत दिया है विशाल और शेखर ने। गाने को अवाज दी है शेखर ददलानी।  उल्लेखनीय है कि ‘टाइगर जिंदा’ है के ट्रेलर लांच होते ही यूट्यूब पर धामाल मचा दी है। इस लगबग 24 मिलियन व्यूज मिले थे।
‘टाइगर’ का निर्देशन कबीर ने किया था। वहीं टाइगर जिंदा का निर्देशन अली अब्बास जाफर कर रहे हैं अली ने सलमान की फिल्म सुल्तान का भी निर्देशन किया था।

यशराज प्रोडक्शन में बनी फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसम्बर 2017 को रिलीज होगी।