फस्ट टाईम वोटरों के लिए अलग है वोट के मायने

0
1012

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कम हो रहा एक-एक दिन और साथ ही उत्तराखंड में आने वाले समय में किसकी सरकार होगी,कौन अब राज्य की कमान अपने हाथ में लेगा?और कैसी होगी आने वाली सरकार?यह सारे सवाल बीतते दिनों के साथ और ज्यादा गहरे होते जा रहे है।2017 चुनाव युवाओं के लिए कितना महत्तवपूर्ण होगा यह भी देखने वाली बात होगी।

असल में 2017 चुनाव में जो पहली बार वोट कर रहे उनकी संख्या चुनाव विभाग के अनुसार 80 हजार से 1 लाख के बीच में है।यह संख्य़ा अपने आप में उस राज्य के लिए ज्यादा है जो जनसंख्या के मामले बहुत से राज्यों से कम है।उत्तराखंड एक छोटा,  16 साल पुराना राज्य है।विधानसभा चुनाव 2017 हर किसी के लिए महत्तवपूर्ण है चाहें वो नेता हो या जनता।नेता को सत्ता की चाह है तो जनता एक ऐसा उम्मीदवार चाहती है जो आने वाले 5 सालों में प्रदेश की दशा सुधार सके। 2017 चुनाव में लगभग 75 लाख 95 हजार वोटर भाग लेंगे जिसमें से पहली बार वोट करने वालों की संख्या तकरीबन 1 लाख है।

पहली बार वोट करने वालों की क्या उम्मीदें हैं सरकार से यह पूछने पर अर्पिता नेगी जो एक फस्ट टाईम वोटर हैं का कहना है, “यह मेरे लिए बहुत अलग अनुभूति है, मैं अभी से खुश हो रही कि मुझे वोट डालना है, लेकिन इस खुशी में मैं यह बिल्कुल नहीं भुल रही कि मेरा वोट किसको जाएगा।नेताओं को लगता है कि उनके खोखलों वादों से युवा पीढी उनकी बातों में आ जाएगी और उन्हें वोट दे देगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज का युवा जागरुक युवा है और आज मुझे और  मेरे जैसे हजारों पहली बार वोट करने वाले युवाओं को पता है कि उन्हें आने वाले समय में उम्मीदवारों से क्या चाहिए।” अर्पिता आगे कहती हैं कि, “मैं अपना वोट देश में चल रहे बदलाव को दूंगी,एक ऐसी सरकार को दूंगी जो मेरे प्रदेश को काले धन,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी और मंहगाई से छुटकारा दिलाएगा और राज्य की प्रगति में योगदान देगा।”

ऐसे ही फस्ट टाईम वोटर है समीर (जिनकी उम्र 18 साल है वो कहते है कि), ” मुझे राजनीति में ज्यादा रुचि नहीं है लेकिन फिर भी मैं अपना वोट डालने जाऊंगा और मेरी पहली पसंद वही पार्टी होगी जो पर्यावरण संरक्षण का वादा करेगी और देवों की भूमि उत्तराखंड को नष्ट होने से बचाएगी।”

ठीक इसी तरह बहुत सारे वोटरों ने अपनी प्राथमिकता अलग अलग बताईं लेकिन एक बात जो सभी की प्राथमिकता थी वह था हर मामलें में राज्य का विकास।चुनाव का परिणाम चाहें जो भी हो लेकिन ऐसे युवा जो इस बार पहली दफा मतदान करेंगे उनको इस चुनाव से काफी उम्मीद है।