अवधि से चार माह पहले ही पांच अधिकारी को पदोन्नति

0
583

उत्तराखंड सरकार ने चार माह पहले ही पांच आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नति दे दी है। यह सभी प्रभारी सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे। प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी की ओर से निकाले गए कार्यालय आदेश में 2002 बैच के आईएएस शैलेश बगोली तथा नितेश कुमार झा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। इसी प्रकार इसी बैच के डी. सेंथि पांडियन, राधिका झा तथा विजय कुमार ढौंढियाल को पदोन्नति दी गई है।

वहीं प्रभारी सचिव को ग्रेड-पे में 10 हजार की प्रोन्नति देकर सचिव बना दिया गया है। भारत सरकार के नियमों के अनुसार 16 साल पूरे होने पर ही सचिव बनाया जाता है लेकिन एक जनवरी 2018 को अवधि पूर्ण होने से पहले ही चार माह पूर्व इन अधिकारियों को सचिव बना दिया गया है।