तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी हुआ फरार दुर्घटना में पांच लोग घायल

0
723

ऋषिकेश, डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत जौलीग्रांट-थानो जंगल के बीच एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भर्ती कराया है। दुर्घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

accident

जौलीग्रांट पुलिस चौकी इंचार्ज मंजुल रावत ने बताया कि पीआरडी कॉलोनी तपोवन रायपुर देहरादून निवासी सुनील ममगाईं (32) पुत्र स्व. टीकाराम उनकी पत्नी अंजना ममगाईं (30), आशीष थपलियाल (31) पुत्र जयंती प्रसाद थपलियाल ग्राम चौरा जखोली जिला रुद्रप्रयाग कार में गढ़वाल से वापस लौट रहे थे। इस बीच थानो के जंगल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भर्ती कराया है। बताया कि कार में दो बच्चे भी सवार थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना का कारण नहीं पता चल पाया है।