फ्लिपकॉर्ट में 9100 करोड़ का निवेश, ईबे इंडिया को खरीदा

0
660

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकॉर्ट में 9100 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। फ्लिपकॉर्ट में माइक्रोसॉफ्ट, ईबे और टेन्सेंट निवेश कर रही है। इसके अलावा अब फ्लिपकॉर्ट ने ईबे इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है।

फ्लिपकार्ट में फिलहाल टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, नैप्सटर, एस्सेल पार्टनर और डीएसटी ग्लोबाल का निवेश है। इस तरह इन कंपनियों के निवेश से अब फ्लिपकार्ट की कुल बाजार परिसंपत्तियां 75 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी हैं।