साध्वी ने पूर्व रावल पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

0
744

एक साध्वी ने बदरीनाथ के पूर्व रावल विष्णु नंबूदरी के विरुद्ध छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया है। साध्वी ने थाना बदरीनाथ में पूर्व रावल के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है।

बीती 15 जून को बदरीनाथ पहुंची महाराष्ट्र की एक साध्वी ने थाना बदरीनाथ में दी लिखित तहरीर में कहा कि वह वर्ष 1980 से 1994 तक प्रतिवर्ष बदरीनाथ के दर्शन के लिए आती थी। उस वक्त बदरीनाथ के रावल विष्णु नंबूदरी थे। उन्होंने मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे मैनें नकार दिया था। तब से वे मेरा पीछा करते रहे। वे मेरे पीछे मुंबई तक भी आए। उन्होंने पूर्व रावल पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप भी लगाया है। साध्वी ने कहा कि उसी दौरान चमोली जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन इस ओर कार्रवाई नहीं की गई। चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट का कहना है कि साध्वी की लिखित तहरीर पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।